मेवाड़ ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने की मुहिम शुरू की
वसुंधरा की झुग्गियों में जाकर किया नुक्कड़ नाटक 
-स्टेशनरी का सामान बांटा, महिलाओं को बैग बनाना सिखाया
गाजियाबाद। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस ने वसुंधरा के स्लम एरिया में बनीं झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर वहां के गरीब बच्चों को पढ़ाने और शिक्षा के प्रति जागृत करने की एक मुहिम शुरू की है। इसी के तहत इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने वसुंधरा के स्लम एरिया में जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिये उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए जागृत किया। साथ ही शैक्षिक किट बांटी। किट में पेंसिलें, रबड़, कलम, काग़ज़ आदि स्टेशनरी का सामान था। 
इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 4 में स्लम एरिया में झुग्गियां बनी हुई हैं। यहां काफी तादात में मजदूर तबके के लोग रहते हैं। उनके बच्चे कम आमदनी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे। ऐसे में मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग ने गरीब बच्चों को पढ़ाने, स्टेशनरी प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा से जोड़ने की मुहिम शुरू की है। इसी के तहत बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी बच्चों को शिक्षा के लिए जागृत करने और शिक्षा के प्रति उनमें रुचि पैदा करने के लिए झुग्गियों में भेजे गये थे। वहां की महिलाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए कपड़े के बैग बनाने भी सिखाये गये। डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। 

 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *