डीएवी स्कूल साहिबाबाद में अमर जवानों की शौर्य गाथा का रंगारंग प्रदर्शन

गाजियाबाद। डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर साहिबाबाद में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों द्वारा अमर जवानों एवं क्रांतिवीरों को स्मरण करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत कक्षावार अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्यालय प्रांगण में देशप्रेम, सुर और ताल में तिरंगे के तीनों रंग बिखरे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन वेद प्रकाश सिंह फ्लाइंग पायलट एवं विशिष्ट अतिथि डा. एके. शर्मा पूर्व निदेशक एनसीआरटी एवं चेयरमैन डीएवी पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, आरके. सेठी कार्यवाहक कोषाध्यक्ष डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली एवं मैनेजर डीएवी पब्लिक स्कूल साहिबाबाद ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय के लगभग 1000 विद्यार्थियों द्वारा विविधता में एकता विषय पर भारत के गौरव गान पर आधारित आकर्षक शास्त्रीय नृत्य श्रंृखला की प्रस्तुति की गई। बाल कलाकारों ने अपने अभिनय गीत एवं संगीत से दर्शक दीर्घा में उपस्थित अन्य अतिथियों एवं अभिभावकों को सम्मोहित कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशप्रेम की उदात्त भावना से युक्त हो राष्ट्र उत्थान का संकल्प लिया। क्रांतिवीरों को नमन करते हुए काव्यांजलि तथा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य वीके. चोपड़ा ने समारोह के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन वेद प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. एके. शर्मा एवं आरके. सेठी का हार्दिक अभिनन्दन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विविधता से पूर्ण इस देश की एकता ही देश की विलक्षणता है। अभी हमें अपने देश के लिए नई ऊर्जा से कार्य करने की आवश्यकता है। विद्यालय एक ऐसा मंच है जहां हम युवाशक्ति को देशप्रेम और देशहित में सर्वस्व समर्पित कर देने वालों से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित कर सकते हैं। एक सजग प्रहरी के रूप में उन्हें सशक्त कर सकते हैं। इस दिशा में यह हमारा सकारात्मक प्रयास है। मुख्य अतिथि वेद प्रकाश सिंह ने अपने संदेश में कहा कि देश में संभावनाओं का अभाव नहीं है, आवश्यकता है उन्हें पहचान कर सही दिशा देने की। उन्होंने विद्यार्थियों को देश की एकता और अखंडता हेतु कृत्संकल्प रहने का आग्रह किया। डाॅ. एके. शर्मा ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों से निस्वार्थ भाव से देशसेवा हेतु तत्पर रहने तथा सर्वश्रेष्ठता को परिभाषित करने का आग्रह किया। आरके. सेठी ने समारोह की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *