‘रन फॉर हार्ट’ के लिए 15 अगस्त और 15 सितंबर को दौड़ें

यशोदा अस्पताल ने इंदिरापुरम में लगाया निःशुल्क फिटनेस शिविर

गाजियाबाद। ‘रन फॉर योर हार्ट अर्थात अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए दौड़ंे’ थीम पर 15 सितंबर 2019 को आयोजित हो रही यशोदा हाफ मैराथन में प्रतिभागियों को दौड़ने हेतु यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की फिजियोथेरेपी टीम द्वारा एक निःशुल्क फिटनेस शिविर स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरापुरम में लगाया गया। शिविर का संचालन यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आशीष ने किया। यशोदा हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर सुनील डागर विशेष रूप से मौजूद थे। डॉक्टर डागर इंदिरापुरम रनर्स क्लब के एक जाने-माने मैराथन धावक हैं। उन्होंने स्वर्ण जयंती पार्क में आए लोगों को इस मैराथन में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया तथा अपने अनुभव भी साझा किए। डॉ डागर ने बताया कि प्रतिवर्ष सितंबर के तृतीय सप्ताह में विश्व भर में विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में 15 सितंबर को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों हेतु यशोदा हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक इस हाफ मैराथन में भाग लेने हेतु 400 से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। डॉक्टर डागर ने बताया कि आने वाली 15 अगस्त को स्वर्ण जयंती पार्क से ही एक निःशुल्क प्रोमो रन यशोदा हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर की दौड़ की जाएगी और लोग इसमें अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *