मेवाड़ में प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह-2019 शुरू

पहले दिन 51 स्कूलों के 2146 बच्चों ने दिखाया हुनर
– पांच प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

गाजियाबाद। महान बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद जयंती के मौके पर वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में शुरू हुए तेरहवें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर के 51 स्कूलों के 2146 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले दिन गाजियाबाद, साहिबाबाद, नोएडा व दिल्ली स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिताओं में छाये रहे। प्रतियोगिताएं दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन निबंध, वाद-विवाद, मेहंदी, रंगोली, एकल गान, समूह गान व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुबह से ही स्कूली बच्चों का मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में मेला लगना शुरू हो गया था। इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने प्रतियोगिता स्थलों पर पहुंचकर बच्चों के हुनर की तारीफ की। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’बच्चों में मोबाइल का बढ़ता क्रेज-चिन्ता का विषय’ था। बच्चों ने इसके पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क देकर अपनी बात को साबित करने का प्रयास किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बच्चों को तीन टाॅपिक दिए गए- ’बेटियां, न्यू इंडिया व पानी।’ बच्चों ने खूबसूरत स्लोगन लिखे। देर शाम पांच प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। निबंध प्रतियोगिता में चीएनएन मोहन पब्लिक स्कूल वसुंधरा के आनंद सिंह पहले, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की मेघना दूसरे व एसएन पब्लिक स्कूल की मुदिता तीसरे स्थान पर रही। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की काजल मौर्य को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में वरुण शर्मा पहले, मयंक कौशिक दूसरे व नुमा रियाज तीसरे स्थान पर रहे। यशिका श्रीवास्तव को चेयरमैन अवार्ड देने की घोषणा की गई है। मेंहदी प्रतियोगिता में एसएन पब्लिक स्कूल की तनिष्क प्रथम, सुशीला गल्र्स इंटर काॅलेज की कीर्ति द्वितीय व पुलिस माॅडर्न स्कूल की स्मिता तृतीय रही। अवन्तिका व पूजा को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। वाद-विवाद प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद विद्यापीठ के मोहित यादव पहले, दीप मैमोरियल पब्लिक स्कूल की पाखी जोशी दूसरे व एसएमएल इंटर काॅलेज के रमेश तीसरे स्थान पर रहे। पल्लवी व अपूर्वा झा को चेयरमैन अवार्ड से नवाजा जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता में ध्रुव शर्मा प्रथम, अर्पिता दिवाकर द्वितीय व दीक्षा राॅय तृतीय स्थान पर रहे। शाश्वत व शिवानी जैसवाल को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया है। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दस अगस्त की सुबह नौ बजे से होगा। सभी विजेताओं को मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया पुरस्कार वितरित करेंगे। पुरस्कार में नकद राशि, ट्राॅफी और सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *