एबीईएस में गुरु वार्तालाप पर सेमिनार आयोजित

एबीईएस में गुरु वार्तालाप पर सेमिनार आयोजित

गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के सिविल अभियन्त्रण विभाग ने आईजीबीसी के स्टूडेंट चेप्टर के अन्तर्गत विशेषज्ञ गुरु वार्तालाप के रूप में नेशनल सेमिनार आयोजित की। मुख्य अतिथि आईजीबीसी के अध्यक्ष डाॅ. पी.सी. जैन व सह अध्यक्ष शीतल रहेजा थीं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के अभियन्त्रण विद्यालय के 150 प्रतिभागियों सहित 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डाॅ. जैन ने आज के समय की प्रतिकूल प्राकृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण के विषय में उपयुक्त ज्ञान से प्रतिभागियों को अवगत कराया। श्रीमती रहेजा ने नेट जीरो बिल्डिंग एनर्जी के सूत्रों की व्याख्या की। बिल्डिंग डिजायनर आशीष जैन ने ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण विधि का विश्लेषण किया। देवेन्द्र महाजन ने हरित भवन के निर्माण से सम्बन्धित समस्याओं व उनके निवारण हेतु चर्चा को आगे बढ़ाया। आर्किटेक्ट अनुपम जैन जी ने विद्यार्थियों को ज्ञानवर्द्धक जानकारी प्रदान की। हर्षमूर्ति ने मानव और प्रकृति के बीच संबंध की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी कल्पनाशीलता भ्रम, भय और वासना से उन्नमादित होता जा रहा है। समयानुसार ध्यान न दिया तो प्रकृति बिफर जायेगी और मानव का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। प्रकृति के संवर्द्धन और संरक्षण का ध्यान कैसे रखा जाए, कुशाग्र जुनेजा ने इसका ज्ञान कराया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *