गाजियाबाद। पांच दिवसीय इन्डस्ट्रीज 4.0 एण्ड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग पर आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश में इन्डस्ट्रीज 4.0 से होने वाले विकास कार्यांे व भारत में इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस एफडीपी में विभिन्न संस्थाओं एवं औद्योगिकी क्षेत्र से आये हुए 15 प्रवक्ताओं तथा 49 संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के निदेशक डा. विजय आठवले एवं दिल्ली औद्योगिक क्षेत्र बादली एसोसिएशन से आये मुख्य अतिथि रवि सूद महासचिव व मोटिफ इलेक्ट्रिकल उद्योग बादली से आये हुए एग्जीक्युटिव निदेशक मोहित गोयल की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर यांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोेफेसर आरके शुक्ला के साथ में एफडीपी समन्वयक डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह, डाॅ. मनीष सारस्वत, डाॅ. पीकेश बंसल, डाॅ. अनुज कुमार जैन, एफडीपी संयोजक डाॅ. राहुल सैनी, राहुल वर्मा, अभिषेक पाण्डेय, श्री मनीष मंगल, श्री शिवम शर्मा, मंयक कुशवाहा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विकास एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।