मैनचेस्टर इंग्लैंड में हुए एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देकर समस्त भारतीयों को अभूतपूर्व गर्व का अनुभव कराया. उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ पीएन अरोड़ा जी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं समस्त क्रिकेट खिलाड़ियों को ह्रदय से बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया. डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि यह पाकिस्तान पर टीम इंडिया द्वारा वर्ल्ड कप में सातवीं ऐतिहासिक जीत है और परिणाम पहले जैसा ही रहा। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, आपका प्रदर्शन शानदार रहा। भारत का हर नागरिक इस जीत पर गर्व महसूस कर रहा है।’ साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट में फास्टेस्ट 11000 रन का रिकॉर्ड बनाने की भी हार्दिक बधाई दी. डॉ पीएन अरोड़ा ने बीसीसीआई को भी इस शानदार जीत के लिए बधाई दी और उन्होंने भारतीय क्रिकेटर टीम की उच्च गुणवत्ता एवं खिलाड़ियों के चयन, प्रतिभा की तलाश एवं उन्हें उचित कोचिंग एवं प्रशिक्षण द्वारा क्रिकेट खेलने की कुशलता एवं विषम परिस्थितियों में दबाव झेलने की तकनीक सिखाने का भी धन्यवाद किया.