नई दिल्ली । दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी एंट्रेंस एग्जाम अब 30 जून से होंगे। एडमिशन कमेटी का कहना है कि एक-दो दिन में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले एंट्रेंस की तारीखें 22 जून से 1 जुलाई के बीच बताई गई थीं। हालांकि, उस वक्त एडमिशन कमेटी ने कहा था कि यह संभावित तारीखें हैं। शेड्यूल खिसकाने की वजह पर डीयू अधिकारियों का कहना है कि तैयारियां लगभग हो चुकी हैं मगर कुछ काम बचा है जिसे जल्दबाजी में करना ठीक नहीं। डीयू ने इससे पहले यूजी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को भी लेट किया था। यूनिवर्सिटी ने चार बार संभावित तारीखें बताकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खिसकाया था।