गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के एन.एस.एस. क्लब की पहल पर रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन काॅलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुलदीप कोहली, पूर्व अध्यक्ष योगेश गर्ग, राजेश कुमार, प्रवीण गर्ग, सुरेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, रेखा गर्ग, सदस्य अंजु कोहली एवं संगीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास के प्रोजेक्ट चेयरमैन नीरज गोयल, सहदेव भारद्वाज, नवीन खुराना एवं उपाध्यक्ष सतीश मित्तल ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। क्लब चेयरपर्सन प्रो. नीरजा जिंदल ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है। एन.एस.एस. क्लब के काउंसलर हर्ष खट्टर एवं उजैर खान ने रक्तदान से होने वाले लाभों जैसे हृदय रोग का कम होना, वजन घटना, कैंसर का खतरा कम होना आदि से अवगत कराया। शिविर में कुल 300 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।