गाजियाबाद। एबीईएस अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के इलेक्ट्रोनिक्स एवं दूरसंचार विभाग द्वारा अल्पावधि पाठ्यक्रम श्सिस्टम डिज़ाइन विद् स्मार्ट कंट्रोलर्सश् का आयोजन किया गया। इस पाठ्यक्रम को उद्योग एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों के विशेषज्ञों ने सम्बोधित किया। एबीईएस अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के कई विभागों के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। एबीईएस के ईसीई विभाग के प्रमुख प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट कंट्रोलर्स ने हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी शुरू कर दी है। जिन नई प्रणालियों को कार्यान्वित किया जा रहा है, वे स्मार्ट नियन्त्रकों से लैस हैं अथवा मानवीय हस्तक्षेप के बिना ये प्रणालियां स्वतः कार्य करने में सक्षम हैं। उन्होंने इस पाठ्यक्रम को एक उपलब्धि बताया। उन्होंने इस बात पर जो़र दिया के उद्योग व शिक्षा के बीच अंतर कम करने के लिए ऐसे एसटीसी की अनिवार्य आवश्यकता है।