सोसायटी के 900 से भी ज्यादा फ्लैट के निवासियों को मिला स्वास्थ्य लाभ
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी में लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर
राजेंद्र नगर गाजियाबाद की गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी के क्लब हाउस में एक दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  लगाया गया.  शिविर में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के चिकित्सकों ने सोसायटी निवासियों को मुफ्त परामर्श दिया. साथ ही विभिन्न जांचें जैसे फेफड़ों की कंप्यूटर द्वारा हृदय का ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमआई स्कैन आदि निशुल्क किए गए. सोसाइटी में लगे इस कैंप का संचालन यशोदा हॉस्पिटल के गौरव पांडे, सुरेश वली एवं गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन प्रेसिडेंट विनय सिंह सिरोही, वाइस प्रेसिडेंट,  जनरल सेक्रेट्री सुरेश चंद सिंघल, ज्वाइंट सेक्रेट्री जोगेंद्र कुमार एवं ट्रेजरार भरत वत्स के नेतृत्व में लगाया गया.
कैंप के सफल आयोजन पर यशोदा हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर पीएन अरोड़ा ने समस्त डॉक्टरों को एवं सोसायटी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई दी, साथ ही उन्होंने यह प्रण दोहराया कि वह गाजियाबाद की विभिन्न सोसायटियों में इस तरह के निशुल्क कैंप लगाते रहेंगे, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, कैंप में आए कुछ मरीजों को फुट स्कैन के दौरान यह पता चला कि उनके पैर का प्रेशर सही तरीके से जमीन पर नहीं पड़ता जिसकी वजह से उनके तलवों एवं एड़ियों में दर्द रहता है, कुछ मरीजों के फेफड़े भी खराब पाए गए एवं उच्च रक्तचाप एवं शुगर भी बढ़ा हुआ पाया गया। इस चिकित्सा शिविर में 100 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया और अपनी सोसाइटी में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी का धन्यवाद ज्ञापित किया। यशोदा हॉस्पिटल के डॉ मनोज कुमार, डाइटिशियन गीतांजलि ने मरीजों को परामर्श दिया एवं फुट स्कैन की जांच श्रुति एवं हर्ष ने की।
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

StatCounter - Free Web Tracker and Counter