17 बच्चों का एक्सिस बैंक में चयन
ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित कैम्पस इंटरव्यू में शामिल एक्सिस बैंक समेत तीन कंपनियों ने मेवाड़ के 37 विद्यार्थियों का चयन किया। सभी विद्यार्थी बीबीए, बीसीए और लाॅ के हैं। इन सभी का चयन तीन राउंड चले कठिन इंटरव्यू के बाद हुआ। जिन कंपनियों ने 37 बच्चों को चुना, उनके नाम एक्सिस बैंक, नेटकोर इन्फो और श्रेया लीगल साॅल्यूशन लाॅ फर्म है। जिन बच्चों को एक्सिस बैंक में चयन हुआ, उनके नाम हैं-हिमांशु शर्मा, अरिहंत जैन, विकास कुमार, पूजा सिंह, निहारिका सिंह, उज्ज्वल, श्वेता वर्मा, रीमा यादव, कुणाल, पवन राणा, मृत्युंजय कुमार, रजनी ठाकुर, रुद्रा, कुमार राहुल, विपुल, आशीष व अमरेश कुमार। कैम्पस इंटरव्यू में मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के कारपोरेट प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा, बीबीए के विभागाध्यक्ष डाॅ. आशुतोष मिश्र, काउंसलर आकांक्षा गुप्ता व शिवानी मौजूद रहे। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में पाठ्यक्रम के अलावा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। साथ ही देश व समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से उनको रोज़गारन्मुखी बनाया जाता है।