विश्व योग दिवस की तैयारियां शुरू

वीवीआईपी सोसायटी में सात दिवसीय योग शिविर जारी
गाजियाबाद। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व पतंजलि किसान सेवा समिति गाजियाबाद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर महिला पतंजलि योग समिति गाजियाबाद द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में एक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 दिन के लिए होगा। इसमें 21 जून में होने वाले योग आसनों का अभ्यास कराया गया। शिविर में महिलाओं की संख्या अधिक है। शिविर का आयोजन शाम को राजनगर एक्सटेंशन वीवीआइपी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में चल रहा है। इसी श्रंखला में मोदीनगर रुकमणी इंटर कॉलेज, बीमा पार्क और अन्य स्कूलों में इस तरह के आयोजन चल रहे हैं। गाजियाबाद में नन्दग्राम, सिटी फॉरेस्ट, नवयुग मार्केट, शास्त्री नगर, पंचवटी आदि स्थानों पर इस तरह के योग शिविर के माध्यम से तैयारियां चल रही हैं। नौ मई को राजनगर एक्सटेंशन के योग शिविर कार्यक्रम व सत्र सुधा त्यागी ने मंत्र उच्चारण करके प्रारंभ किया। शिविर का आयोजन महिला पतंजलि योग समिति गाजियाबाद द्वारा किया गया, जिसमें पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति गाजियाबाद ने सहयोग किया। पूनम जी ने प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम कराए। वसुधा जी ने कमर से पेट तक के आसन कराए। अंत में डॉ एसपी त्यागी ने शांति पाठ कराकर शिविर का समापन किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *