गाजियाबाद। सूर्यनगर स्थित विद्या भारती स्कूल की टाॅपर निकिता भण्डारी तथा सार्थक दीक्षित ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वि़द्यालय को गौरवान्वित किया, जबकि अरीबा सुहेल द्वितीय तथा दृष्टि सिंह तृतीय टाॅपर रहीं। विद्या भारती स्कूल के अन्य छात्रों ने विभिन्न विषयों में नई ऊंचाइयों को छुआ है। विभिन्न विषयों में परफेक्ट 100 पाने वाले छात्रों में सार्थक दीक्षित, अविष्कार पंवार, जया सिंह, के. राजा मुकेश तथा एकता गुरूरानी रहे, जबकि 95 प्रतिशत, अंग्रेजी में 18 गणित में 23, सामाजिक विज्ञान में 24, विज्ञान में 24 रहे तथा 188 विषयों में छात्रों 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। आवर आल 45 प्रतिशत छात्रों ने डिस्टिक्शन लाकर विद्यालय का नाम बुलन्दियों पर पहुंचाया। सूर्यनगर एजुकेशनल सोसायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया एवं प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी तथा छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।