गाजियाबाद। एनएच-24 स्थित एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में सूचना प्रोद्योगिकी विभाग ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस/डेटा एनालिटिक्स विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह एक विशिष्ट वक्ता प्रोग्राम है। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता राॅबर्ट पी शूमाकर (एसोसिएट प्रोफेसर, कम्पयूटर साइंस विभाग, यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्सस, डेल्लास) रहे। शूमाकर ने वर्कशाॅप में आए छात्रों को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। इस वर्कशाप का आयोजन एबीईएस एसीएम चैप्टर इंडिया कर रही है।
समारोह के मुख्य अतिथि राॅबर्ट पी शूमाकर रहे। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित सिन्हा ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बताया की एनालिटिक्स का कई क्षेत्रों जैसे कि मशीन लर्निंग, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस आदि में संबद्धता है। मुख्य अतिथि ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स के उपयोगों के बारे में कहा कि यह समचार, सर्वनामों और अन्य पूर्वनिर्धारित संरचनाओं को समाचार लेखों को पास करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। डेटा को संभाल कर रखना बहुत बड़ा है, इसलिए हम विषम मैट्रिक्स और बाइनरी असाइनमेंटस का उपयोग विषम शब्दों में करते हैं। कार्यशाला में आयोजक पंकज शर्मा, अश्विन परती, कनिका गुप्ता एवं आई.टी. विभाग के सभी शिक्षक मौजूद थे।