एबीईएस काॅलेज में प्लेसमेंट कार्निवल आयोजित
एबीईएस ईसी संस्थान गाजियाबाद के प्लेसमेंट विभाग ने अप्रैल माह तक 1171 प्लेसमेंट आफर प्राप्त होने के अवसर पर प्लेसमेंट कार्निवल 19 का आयोजन किया। 981 योग्य छात्रों में से 814 छात्र 250 से अधिक कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त कर चुके हैं। संस्थान के उपाध्यक्ष सचिन गोयल ने बताया कि 35 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों को एक से उम्दा कंपनियों में नौकरी के लिए अवसर प्राप्त हुए हैं। चीन की हाॅलीटेक टेक्नालाॅजी कंपनी ने 96 छात्रों का चयन किया है, जिसमें से 20 छात्र चीन जाकर अपना प्रारम्भिक प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हंै और अगला समूह जून में चीन जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष नीरज गोयल ने कहा मुझ्ो गर्व है कि एबीईएस ईसी संस्थान के छात्र विदेशों में भी नौकरी प्राप्त कर संस्थान एवं डाॅ. कलाम प्रौद्यौगिकी तकनीकी विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्थान के कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के दो छात्रों जितेन्द्र यादव तथा पूरेन्द्र श्रीवास्तव, अनन्या गुप्ता और राहुल साहू को 10 लाख सालाना पैकेज पर चयनित किया है। इस अवसर पर सलाहकार रघुनंदन कंसल, निदेशक डाॅ. विजय आठवले और एचओडी भी उपस्थित थे। संजीव एरे, हैड-सीसीपीडी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को उनके सहयोग और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।