ग़ाज़ियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल, ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के म्युनिसिपल कमिश्नर दिनेश चंद्र से मिला और उनको लोहा मंडी के मुद्दों से अवगत कराया | जिनमें लोहा मंडी की टूटी सड़कों का निर्माण, सीवर लाइन का निर्माण, यहाँ उड़ती धूल के कारण हुए प्रदूषण की रोकथाम व्यवस्था, बढ़ते मच्छरों की रोकथाम के लिए ज़रूरी कदम उठाना आदि | सबसे महत्वपूर्ण बात लोहा मंडी में एक सड़क का शिलान्यास होने के बावजूद कार्य शुरू नही हो पा रहा है, जिसके लिए मुख्य रूप से नगर आयुक्त को अवगत कराया गया | नगर आयुक्त ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। सड़क के निर्माण के लिए एक दम एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. अतुल जैन के अलावा मधुकर सिंघल, मोहन लाल अग्रवाल, दीपक सिंघल, प्रदीप बंसल, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश जैन व्यापारी मौजूद थे।