गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट में आइडियल स्पोर्ट्स फैस्ट- 2019 के अंतर्गत दौड़, फुटबॉल ,बौलीबॉल, कबड्डी, लोंग जंप, हाई जंप, रस्सा खेंच, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भाला फेंक आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है I स्पोर्ट्स 15 अप्रैल से 16 अप्रैल तक खेले जाएंगे I फैस्ट का अनावरण कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ने फीता काटकर तथा टॉस उछाल कर किया I उन्होंने छात्रों को बताया कि सर्वागीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का बहुत बड़ा महत्व है I खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है I स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार आते है I सबसे पहले कबड्डी मैच मैकेनिकल डिप्लोमा, सिविल डिप्लोमा छात्रों के बीच खेला गया I टॉस मैकेनिकल डिप्लोमा टीम ने जीता I मैकेनिकल टीम में रोहित चौधरी,सारांश,शोभित गुप्ता,लक्ष्य पाल, प्रिंस तोमर,पंकज राणा,अभिषेक कुमार तथा सिविल टीम में प्रवेश चौधरी, शिवम पाल, सौरव, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार, अंकुर राघव, हर्ष झा खेल रहे हैं I आइडियल कॉलेज इस प्रकार की गतिविधियां लगातार कराता रहता है I इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एस.आर पांडे उपस्थित रहे तथा उन्होंने आयोजकों डॉ आर .के गुप्ता, हिमांशु कुमार, तंजीम तथा यतेंद्र कुमार को खेल आयोजित कराने के लिए धन्यवाद दिया I इस दौरान प्रोफेसर एस. सी कपूर, डॉ वी.के अग्रवाल, राहुल जैपुरिआ, अमित जैसवाल , डी.पी सिंह, योगेश शर्मा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे I