विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक व रैली के
जरिये मतदाताओं को किया जागरूक
-जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने दिलाई मतदान करने की शपथ
गाजियाबाद। जिला प्रशासन के स्वीप गाजियाबाद के तहत वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों व स्वीप गाजियाबाद के सदस्यों ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने वसुंधरा क्षेत्र में रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। समारोह में नुक्कड़ नाटक, सम्भाषणों व कविताओं के जरिये विद्यार्थियों ने लोकतंत्र के महापर्व को शानदार तरीके से मनाने की अपील की। इस दौरान मतदान करने की शपथ भी ग्रहण की। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की जगह समारोह में पधारे अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से अपील की कि वे वोट डालने मतदान स्थल में अवश्य जाएं। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि जिला प्रशासन ने स्कूल-काॅलेजों में जागरूकता अभियान चलाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। मतदान करना परम आवश्यक है, मतदाता अपना वोट सोच-समझकर ईमानदारी के साथ डालें। किसी अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो देश के विकास में अपना योगदान कर सके। मेवाड़ के विद्यार्थियों आकांक्षा व ईशू अग्रवाल ने सम्भाषण के जरिये मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला तो बीएड के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये आज की राजनीति व नेता पर करारा व्यंग्य कसते हुए सभी से मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों, सम्भाषण व पूछे गये प्रश्नों का सही एवं सटीक जवाब देने वालों समेत कुल 25 विद्यार्थियों को फिल्म का टिकट देने का ऐलान किया गया। ये टिकटें प्रशासन की ओर से मतदान के बाद मुहैया कराई जाएंगीं। परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित ने अपने मतदान सम्बंधी ज्ञान से समारोह को रोचक बना दिया। उन्होंने सुंदर आयोजन करने के लिए मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की प्रशंसा की और नुक्कड़ नाटक को बेहतरीन बताते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर इसे अगले चार दिनों तक जगह-जगह मंचित कराने की घोषणा की। अपर जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने मेवाड़ के चेयरमैन डाॅ. गदिया को जिलाधिकारी की ओर से मतदान करने का निमंत्रण पत्र सौंपा। उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। डाॅ. गदिया ने आठ सौ से अधिक विद्यार्थियों व मेवाड़ परिवार के सदस्यों का हस्ताक्षरित संकल्प पत्र अपर जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल, स्वीप गाजियाबाद की सदस्य रश्मि दूबे, कार्यक्रम समन्वयक आनंद अग्रवाल, रेनू चैधरी, अर्चना शर्मा, अमित चैधरी समेत भारी संख्या में विद्यार्थी व मेवाड़ परिवार के सदस्य आदि मौजूद रहे। सफल संचालन स्वीप गाजियाबाद की जिला समन्वयक पूनम शर्मा ने किया। अंत में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के सहायक निदेशक चेतन आनंद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।