स्वामी महेश योगी की मेवाड़ में अनवरत कपालभाति मैराथन शुरू
51 घंटे का बनाएंगे नया विश्व रिकाॅर्ड 
-महापुरुषों व विशिष्टजनों की अब तक की सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी भी लगी
-तीन दिन तक मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन
-योग व कला के विशेषज्ञ मौजूद रहे
गाजियाबाद। अयोध्या निवासी सुप्रसिद्ध योग गुरु स्वामी महेश योगी ने वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस परिसर में अनवरत कपालभाति मैराथन शुरू कर दी है। वह 51 घंटे तक लगातार कपालभाति योगक्रिया करके नया विश्व रिकाॅर्ड बनाएंगे। मेवाड़ परिसर में ही देश के 1150 महापुरुषों व विशिष्टजनों के चित्रों की पहली बार प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसे देखने के लिए दूरदराज के लोग व विद्यार्थी उमड़ रहे हैं। इस कपालभाति मैराथन व चित्र प्रदर्शनी का समापन 3 अप्रैल को होगा। इस दौरान यशोदा अस्पताल कौशाम्बी के डाॅक्टरों की टीम भी तीन दिन तक मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर बैठ गई है। इस अभूतपूर्व व रोमांचक कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गणेश व सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष शंखनाद व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। एमएमएच डिग्री काॅलेज में ललित कला विभाग के अध्यक्ष डाॅ. लाल रत्नाकर मुख्य अतिथि तो अखिल भारतीय योग संस्थान गाजियाबाद के महासचिव देवेन्द्र हितकारी, अशोक आर्य, मेवाड़ विश्वविद्यालय राजस्थान में ललित कला विभाग की डीन डाॅ. चंद्रलेखा व मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव अशोक कुमार सिंघल बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। सभी अतिथियों का सम्मान करने के बाद अपने उद्बोधन में डाॅ. गदिया ने इस ‘आर्टा योग-2 कार्यक्रम’ को अद्भुत, रोमांचक व ऐतिहासिक बताया। उन्होंने घोषणा की कि मेवाड़ विश्वविद्यालय व मेवाड़ इंस्टीट्यूट में स्वामी महेश योगी की दिव्य भारत निर्माण संस्था के सहयोग से योग सेन्टरों की स्थापना की जाएगी। उनकी संस्था को एक लाख 21 हजार रुपये की सालाना आर्थिक मदद करने का ऐलान करते हुए एक चेक भी भेंट किया। मुख्य अतिथि डाॅ. लाल रत्नाकर ने कहा कि योग व कला एक साधना है, नौजवान इससे दूर जा रहे हैं। कलाएं भूखी होती हैं, इन्हें सम्मान देना जरूरी है। कला अभिव्यक्ति है, पूजा है, ईश्वर है, धर्म है। हमने विश्व को कलाओं से प्रेम करना सिखाया। सभी अतिथियों व मेवाड़ परिवार के सदस्यों ने स्वामी महेश योगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें पूरे संकल्प के साथ अनवरत कपालभाति मैराथन के लिए बैठाया। कपालभाति और चित्रों को परखने के लिए एशिया बुक आफ रिकाॅड्र्स की टीम हैड स्मिता सिंह का भी सम्मान किया गया।  इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन दिव्य भारत निर्माण के विशिष्ट सदस्य अखिलेश कुमार ने किया। 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *