जब डीएवी साहिबाबाद के बाल उत्सव में बच्चों ने दिया प्रकृति का भावपूर्ण संदेश

डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में चल रहे बाल उत्सव में कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ‘आह्वान’ विषय पर देश की नदियों के उद्गम, विकास और भव्यता का भावपूर्ण सन्देश दिया। मुख्य अतिथि रमेश कुमार आर्य, उपप्रधान डीएवी. कॉलेज प्रबंधकत्रि समिति, नई दिल्ली ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इसके बाद नन्हे कलाकारों ने अपनी विभिन्न भाव-भंगिमाओं, अभिनय एवं नृत्य कला से उपस्थित अतिथियों व लगभग 2000 अभिभावकों को सम्मोहित कर दिया। उल्लेखनीय है कि 800 से अधिक बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य वीके. चोपड़ा ने मुख्य अतिथि रमेश कुमार आर्य का अभिनन्दन किया। उन्होंने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज पर्यावरण सुरक्षा एक चुनौती बन गई है। पेड़-पौधे, नदी, सरोवर एवं वनों को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु नई पीढ़ी को आगे आना होगा। अतः आवश्यकता है नई पीढ़ी को अपनी विरासत से परिचित कराते हुए इनके संवर्द्धन हेतु प्रेरित करने की। मुख्य अतिथि रमेश कुमार आर्य ने बच्चों की कला और प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी समृद्ध धरोहर को सहेजना आज समाज की अनिवार्यता बन गई है और इस दिशा में यह सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि बदलते युगों की प्रवृत्तियों के अनुसार मानव धर्म को सहेजते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखना हमारी आवश्यकता है, जिसे बखूबी डीएवी की नई पीढ़ी सहेज रही है। आभार-अभिव्यक्ति से कार्यक्रम का समापन किया गया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *