गाजियाबाद। वकील कालोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर पर बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमंे नर्सरी, एलकेजी व युकेजी के लिए आर्मी रन कक्षा प्रथम व द्वितीय के लिए वन टू वन रनिंग कक्षा तीसरी के लिए कबड्डी कक्षा चार के लिए सटल रन, कक्षा पांच के लिए टेबल टेनिस कक्षा छह, सात व आठ के लिए दौड़ व फ्लाइंग टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर बच्चों ने बाल दिवस के बारे में जानकारी दी। स्कूल की मैनेजर सविता् गुप्ता ने कहा कि खेलने से बच्चों का सम्पूर्ण विकास होता है। स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तान्या ने बच्चों के खेलने पर जोर दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य ममता शर्मा व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।