एम॰बी॰एम॰ इन्टरनेशनल स्कूल, अशोक नगर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिद्धार्थ इन्टरनेशल पब्लिक स्कूल लोनी रोड पर कराया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा दूसरी तक के छात्रा-छात्राओं ने सिंपल रेस व पिक एण्ड रन रेस मंे भाग लिया। जबकि कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के छात्रा-छात्राओं ने सिंपल रेस व फ्राॅग रेस में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्रा-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका अशोक कुमारी भारती ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।