गांधी जयंती पर डीएवी के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान

गाजियाबाद। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर साहिबाबाद में महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा है’ सूत्र को साकार करते हुए राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि समर्पित की गई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विद्यालय के कक्षा-कक्ष, खेलकूद के मैदान, उपवन, जलपान गृह और शौचालय की स्वच्छता में अपना सहयोग दिया। अनेक प्रकार की गतिविधियों से समाज के प्रत्येक वर्ग को निजी स्वच्छता और जागरूकता हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के आस-पास की सड़कों एवं पार्कों को स्वच्छ करने के साथ-साथ नुक्कड़ नाटकों की मनोरम प्रस्तुति की गई। विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संदेश दिया। बदलते भारत की तस्वीर और अपने स्वप्नों के भारत विषय पर अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके.चोपड़ा ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी तन-मन से निर्मल और पवित्र हों आज इन्हीं मूल्यों के संरक्षण और निर्वहन की आवश्यकता है, जिसमें युवा शक्ति की अह्म भूमिका है।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *