आइडियल इंस्टिट्यूट में विश्वकर्मा पूजा और टेक फेस्ट आयोजित

गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टिट्यूट में विश्वकर्मा पूजा को धूमधाम से मनाया गय। इसके साथ-साथ टेक फेस्ट का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आर. एस. इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के हैड टेलीकॉम इंजीनियर संदीप जैन, अंकुर अग्रवाल तथा आइडियल इंस्टिट्यूट के वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन, इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ.एसआर पांडे ने टेक फेस्ट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टेक फेस्ट में छात्र-छात्राओं ने कई सारे प्रोजेक्ट, होम ओटोमेशन आर्डिनो यूनो बेस्ड फ्लोर क्लीनिंग रोबोट, बाइक आन रैंट, रैन डिटेक्टर, सोलर पैनल, रिमोट कन्ट्रोल कार, गेस्चर कन्ट्रोल रोबोट, वेबसाइट, केबीसी, टु लेट एप, डस्ट बाइक, जिम साइकिल इनर्जी जनरेटर आदि बनाकर प्रदर्शित किये। इंजीनियर संदीप जैन ने छात्रों का प्रोजेक्ट देखकर उससे सम्बंधित बारीकियां समझाईं। उन्होंने छात्रों को प्रोजेक्ट की कमर्शियल विएबिलिटी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की सराहना की। वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ने छात्रों के प्रोजेक्ट की प्रशंसा की, साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने की सलाह दी। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एसआर पांडे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर अनीता मुद्गल, डॉ. वी.के अग्रवाल, योगेश शर्मा ,डीपी सिंह, डॉ .आरके गुप्ता, राहुल जयपुरिया, गीता सैनी सहित अन्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *