उपराष्ट्रपति ने एमिटी ग्रुप आॅफ यूनिवर्सिटीस को एक्सीलेंस अवार्ड से किया सम्मानित

नोएडा। देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्कूल आॅफ लाॅ, एमिटी ग्रुप आॅफ यूनिवर्सिटीस को साउथ एशिया लीगल एजुकेशन इंस्टीटयूशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार चौहान को सोसाइटी आॅफ इंडियन लाॅ फर्म एवं मेनन इंस्टीट्यूट आॅफ लीगल एडवोकेसी ने भारतीय बार परिषद के सहयोग से दसवीं लाॅ टीचर्स डे नामक कार्यक्रम के दौरान हयात होटल दिल्ली में उपराष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डाॅ. अतुल चौहान भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हाल में ही कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में गतिशील परिवर्तन आया है। कानूनी शिक्षा केवल वकीलों तक सीमित नहीं है बल्कि आज के समय मेें आम जनता के लिए भी अहम है, ताकि वह कानून के बारे में बुनियादी समझ रख सके। उन्होंने भारत के कानून के प्रकरण एवं गुणवत्ता के बदलाव में जोर दिया है और शिक्षा संस्थाओं से भारतीय संस्कृति में सामाजिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को उभरते पेशेवरों तक पहुंचाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लाॅ के छात्रों को बदलाव का कारण बनना होगा और साथ में उन्हें सामाजिक इंजीनियर की भूमिका निभानी होगी, ताकि छात्रों को लाॅ के साथ अर्थशास्त्र, बाजार, व्यापार के सहायक तत्व, इंटरनेशनल व्यापार का भी ज्ञान हो। कानूनी शिक्षा को दुनिया भर में कानूनी पेशे की बदलती मांगों के साथ तालमेल रखना चाहिए क्योंकि यह एक संदर्भ विकास है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि छात्रों के बीच आचार-विचार एवं नैतिकता की कमी आ रही है। उन्होंने सलाह दी कि स्कूल शिक्षा प्रणाली में नैतिक विज्ञान को फिर से लाना चाहिए। श्री नायडू ने कहा कि कानूनी पेशेवरों को सीएसआर गतिविधियों का संचालन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जैसे वंचित लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करना और लोगों के बीच कानूनी ज्ञान बढ़ाना। कानूनी वकीलों को लाॅ इंस्टीट्यूट में पढ़ाने के लिए सेवा प्रदान करनी चाहिए। 
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का श्रेय एमिटी लाॅ स्कूल के संयुक्त निदेशकों, संकाय सदस्यों एवं एमिटी लाॅ स्कूल के छात्रों को जाता है। यह उपलब्धि संयुक्त प्रयासों और कड़ी मेहनत को दर्शाती है। एमिटी देश का पहला लाॅ स्कूल है, जिसे यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस प्रकार के पुरस्कार से विश्वस्तर पर एमिटी लाॅ स्कूल की पहचान अधिक मजबूत होगी। विदित हो कि भारत में कानूनी शिक्षकों एवं कानूनी स्कूलों का सम्मान, सोसाइटी आॅफ इंडियन लाॅ फर्म्स एवं मेनन इंस्टीट्यूट आॅफ लीगल एडवोकेसी ट्रेनिंग सितंबर 2009 से लाॅ टीचर्स डे का आयोजन कर रहा है। 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *