गाजियाबाद। के0 डी0 बी0 पब्लिक स्कूल ने विद्यालय सभागार में हिंदी दिवस “साहित्य सुवास” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने काव्य पाठ, हिंदी का महत्व विषय पर भाषण, स्लोगन, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, साहित्यिक प्रश्नोत्तरी एवं यशोगान प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं के माध्यम से हिंदी के महत्व को दर्शाते हुए भविष्य में इसे सर्वोच्च स्थान दिलाने पर बल दिया। स्कूल निदेशिका बिमला सैनी, प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ,उप-प्रधानाचार्या नम्रता दुबे एवं निर्णायक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। साथ ही साथ अपनी राजभाषा हिंदी को सभी गुणों की खान बताते हुए इसे सर्वोच्च शिखर पर आसीन कर एक भारतीय नागरिक होने का कर्तव्य निर्वाहन करने का संदेश दिया।