गाजियाबाद। जीवन में सफलता कैसे पायी जा सकती है, उसके लिए उचित मार्गदर्शन तथा सजगता का बहुत बड़ा योगदान होता है। आइडियल इंस्टिट्यूट में मुख्य अतिथि संजय सक्सेना ने डिप्लोमा छात्रों से कहा कि आपको गौरवान्वित महसूस करना चाहिए, क्योंकि देश में बहुत से सफल व्यक्ति डिप्लोमा इंजीनियर्स ही हैं। हमें इंडस्ट्री तथा इंस्टिट्यूट के बीच के अंतर को कम करना है, जिसमें ज्ञान तथा कार्यकुशलता होती है। इसके लिए देश में काम की कोई कमी नहीं है। आपको जॉब सीकर न होकर जॉब गिवर की भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सरकार की स्टार्टअप योजना का लाभ उठाकर एंटरप्रेन्योर बन सकते हो। हीरे का मूल्य कट लगने के बाद बढ़ता है, उसी प्रकार ज्ञान तथा अनुभव से आपका मूल्य बढ़ता है। इन सबके लिए आस्क (आएसके ) ऐप्टिट्यूड, स्किल तथा ज्ञान अहम् भूमिका निभाता है। वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ने छात्रों से कहा कि सर्वप्रथम आपको निर्णय करना है कि डिप्लोमा के बाद आगे अध्ययन करना है, नौकरी करनी है या एंटरप्रेन्योरशिप डवलप करना है। आपका ढृढ़ विश्वास ही आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एसआर पाण्डेय ने छात्रों को नियमित क्लास लेने के लिए जोर दिया और बच्चों को कठिन परिश्रम करने को कहा। कार्यक्रम में डॉ. वीके अग्रवाल, डीपी सिंह, अमित जैसवाल अन्य शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।