गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टेक्निकल एजुकेशन में इंडस्ट्री इंटरेक्शन का विशेष महत्व है, क्योंकि छात्रों को इंडस्ट्री में आ रहे बदलाव तथा इंडस्ट्रियल कल्चर के बारे में पता चलता है, जिसके द्वारा वे अपने आपको इंडस्ट्री के लिए तैयार रखें। इस कार्यक्रम में अरुण इंजिनीरिंग के एमडी. अरुण धीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को बताया कि आज का समय स्पर्धा का समय है, जिसमें आपको एलेजेबिलिटी के साथ-साथ एम्प्लॉयबिलिटी भी नितांत आवश्यक है, जिसके लिए प्रैक्टिकल ज्ञान व इंडिस्ट्रयल विजिट का अहम् योगदान रहता है। मुख्य अतिथि ने छात्रों को बताया कि अपना गोल सैट करो, क्रिएटिव माइंड, एकाग्रता, मोशन टाइम स्टडी, अपनी कमजोरियों तथा मजबूती का आंकलन करो। आपको मंजिल तक पहुँचने के लिए अपने रास्ते खुद खोजने हैं। इसके साथ-साथ समय-प्रबंधन सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देता है। कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ने मुख्य अतिथि को बताया कि आइडियल हमेशा अकेडमिक एक्सीलेंस में विश्वास रखता है। अतः हम हमेशा कॉलेज में इनोवेटिव एक्टिविटी के लिए टेक-फैस्ट तथा इंडस्ट्रियल विजिट पर विशेष जोर देते हैं तथा आगे भी जोर देते रहेंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप मेहनत करो तथा अपने आपको आज की इंडस्ट्रियल डिमांड के अनुरूप तैयार करना है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एस. आर. पांडेय ने सभी को आश्वस्त किया कि हम बच्चों के अकादमिक एक्टिविटी तथा अन्य जरूरी एक्टिविटी के लिए सदैव तत्पर हैं। इस अवसर पर अनीता मुद्गल, डॉ. वी. के. अग्रवाल, योगेश शर्मा, डीपी. सिंह, डॉ. आर. के. गुप्ता सहित अन्य शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कुछ छात्रों ने मुख्य अतिथि से पारस्परिक वार्तालाप करके ज्ञान अर्जित किया।