गाजियाबाद। आइडियल इंस्टिट्यूट में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम की शुरुआत वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन, डायरेक्टर डॉ. एस. आर. पांडेय एवं टैक्निकल स्पीकर व मोटिवेटर अरुण सिंह ने दीप जलाकर की। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन डॉ. अतुल कुमार जैन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अपने कॅरियर के प्रति सचेत होकर कठिन परिश्रम करना चाहिए। कठिन परिश्रम व सही मार्गदर्शन से ही किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होने छात्रों को कहा कि कॉलेज आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है और रहेगा।
टैक्निकल स्पीकर और मोटिवेटर अरुण सिंह ने कहा कि आप जो चाहते हो, प्राप्त कर सकते हो, बशर्ते सही दिशा, एकाग्रता व लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून होना चाहिए। उन्होने कॅरियर ग्रोथ के लिए टेक्निकल तथा सॉफ्ट स्किल के महत्व के बारे में समझाया और बताया कि किस तरह से यूपीएससी, गेट, इसरो, डी.आर.डी.ओ., पीएसयू आदि परीक्षाओं को पास करके अपने भविष्य को बना सकते हैं। इस अवसर पर योगेश शर्मा, डॉ. आर. के. गुप्ता, डी. पी. सिंह, अमित जैसवाल सहित शिक्षक व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।