गाजियाबाद। वकील कालोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग के अवसर पर सामाजिक विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा शारीरिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान में प्रचार एवं आधार कार्ड के बारे में बच्चांे को व्यावहारिक तरीके से बताया। आर्ट एंड क्राफ्ट में वेस्ट मैटीरियल को कैसे सजावट के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं, शारीरिक शिक्षा में फीफा वल्र्ड कप फुटबॉल क्या है और फुटबॉल के बेसिक नियम क्या हंै, मैदान कैसा होता है, की जानकारियां दी गईं। स्कूल के निदेशक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि वास्तव में आज के समय में आधार कार्ड व प्रचार के बारे में बच्चों तथा समाज को जानकारी होनी जरूरी है। विद्यालय की प्रबंधक सविता गुप्ता ने कहा कि वेस्ट मैटीरियल के प्रयोग से हम अपने घर और देश को सुन्दर बना सकते हैं। स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तान्या ने शारीरिक शिक्षा प्रदर्शनी के बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में खेलना अति आवश्यक है और फुटबॉल जिसे संसार के सभी देश खेलते हैं, उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। स्कूल की प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी बच्चों व शिक्षकगणों की प्रशंसा की।