अर्चित हैड ब्वाय और तनीषा हैड गर्ल चुनी गई
गाजियाबाद। सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्या भारती स्कूल, सूर्यनगर में ‘‘विद्यालय की छात्र कार्यकारिणी का गठन’’ समारोह’ बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर सोसाइटी के मुख्य ट्रस्टी डाॅ. सी.आर. भंसाली, महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया, कार्याध्यक्ष ललित गर्ग, उपाध्यक्ष एस.एन. बोथरा, सायर बोथरा, सूर्यनगर चैकी इंचार्ज सुरेश कुमार एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने छात्र पदाधिकारियों को बैज लगाया एवं शपथ दिलाई। निदेशक सम्यक जैन एवं आयुषी, हैड ब्वाय अर्चित, हैड गर्ल तनीषा, जूनियर हैड ब्वाय ध्रुव व जूनियर हैड गर्ल अंजलि को चुना गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं भगवान शिव की स्तुति, योगा, एरोबिक्स और विभिन्न प्रकार के नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी डाॅ. सी.आर. भंसाली ने कहा कि छात्र भविष्य के निर्माता हैं और ‘निज शासन, फिर अनुशासन’ आवश्यक है। छात्रों को न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सर्वांगीण विकास आवश्यक है। छात्रों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए डाॅ. भंसाली ने कहा कि जो छात्र 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायेगा उसे विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। तत्पश्चात उन्होंने वातानुकूलित अत्यााधुनिक आर्ट स्टूडियो का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर सोसाायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने कहा कि यह विद्यालय प्रांगण शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की प्रयोगशाला है तथा नेतृत्व की सफलता के लिए दो चीजें आवश्यक है समझौता व समझ। छात्र नेतृत्व की सफलता के लिए भी हमें समझौता नहीं समझ को विकसित करना होगा। बड़ा बनने, बड़ा करने और बड़ा सोचने के लिए संकल्प की जरूरत होती है। अपने भाग्य के निर्माता हम स्वयं हैं। अपने भाग्य को बनाना और बिगाड़ना हमारे हाथ में ही है। हमारा प्रयत्न, हमारा पुरूषार्थ सही दिशा में चले तो हम अपने प्रतिकूल समय को भी हम अनुकूल बना सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-परिषद, छात्र-छात्राओं को अनुशासित रखने में सहयोग करेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सूर्यनगर चैकी इंचार्ज श्री सुरेश कुमार ने सभी उपस्थित छात्र, अभिभावक, स्टाॅफ के साथ अपना मोबाइल नम्बर शेयर करते हुए कहा कि गाजियाबाद पुलिस सदैव सतर्क है लेकिन आपकी भी सतर्कता भी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चाहे कितने भी बड़े बन जाए लेकिन माता-पिता एवं शिक्षकगण की जगह कोई नहीं ले सकता। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।