काव्य संध्या में हुईं एक से एक कविताएँ

गाजियाबाद। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् गाजियाबाद एवं सम्प्रेषण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ब्रेवहार्ट सोसाइटी राजनगर एक्सटेन्शन में सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता मशहूर शायर मासूम गाजियाबादी ने की। सुप्रसिद्व गीतकार डॉ योगेन्द्र दत्त शर्मा का आशीर्वाद भी मंच को मिला। काव्य संध्या में परिषद् की अध्यक्ष मीरा शलभ, उर्मिला माधव, भूपेंद्र त्यागी, बृजनंदन पचैरी, अनिमेष शर्मा, परिषद के सचिव चेतन आनंद, संजीव शर्मा, गोपाल गुंजन, कमलेश संजीदा, सीमा सिंह, मधु श्रीवास्तव, चंद्रभानु मिश्र, वंदना कुंअर रायजादा, डॉ. राखी अग्रवाल, गिरीश सारस्वत, मयंक राजेश, डॉ दुष्यंत त्यागी, कृष्ण भारतीय, जगदीश पंकज, बीएल बत्रा अमित्र, राधे श्याम सक्सेना, बिसारिया जी आदि की बेहतरीन रचनाएं सुनने को मिलीं। आयोजन का कुशल संचालन डॉ अल्पना सुहासिनी ने किया। संयोजक गिरीश सारस्वत ने अंत में सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *