गाजियाबाद। लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक सोसाइटी से गोल्फलिंक्स लेडीज क्लब की महिलाओं ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को फल और बिस्कुट बाँटे। साथ ही क्लब की महिलाओं ने झुग्गियों की महिलाओं को भी तीज पर्व मनाने के लिए साड़ियां, बिंदियाँ, चूड़ियाँ, मेहंदी वितरित की, फिर उन महिलाओं से नाच गाना भी करवाया। मजदूर महिलाएं बहुत खुश हुईं। क्लब की महिलाओं का कहना है कि वे समाजसेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहती हैं। समाजसेवा के कार्य करने का उनका संकल्प जारी रहेगा।