गाजियाबाद। खुशियां देना तो कोई इनसे सीखे। लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक सोसायटी में ’गोल्फलिंक्स लेडीज क्लब’ की महिलाओं ने झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बच्चों को फल, बिस्कुट, चॉकलेट्स, टॉफिज आदि बाँटे। वहीं पर लैंडक्राफ्ट द्वारा मजदूरों के बच्चों के लिए चलाए गए स्कूल के बच्चों को पुस्तिकाएँ, पैन, पेंसिल, कलर्स इत्यादि का वितरण किया। इसमें क्लब की फाउंडर्स कमलेश, अंजलि, गीता नागर, सारिका, मीता सिंह, सीमा मलिक, नीता मित्तल और ऋतु, मोहिनी, कल्पना आदि सदस्यों का सहयोग रहा। अध्यक्ष गीता नागर ने बताया कि गोल्फलिंक्स लेडीज क्लब इस प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। उनका क्लब तीज पर्व पर गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित करेगा।