गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में वल्र्ड यूथ स्किल डे के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बड़े रोचक ढंग से स्वरोजगार और अपने हुनर को कैसे हम सुधर सकते हैं, समझाया गया। बच्चों द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें पढाई के साथ-साथ स्वरोजगार के तरीके कैसे सीखें विषय पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता ने कहा कि वास्तव में आज के समय में हम अपने हुनर को विकसित कर अनेक कुटीर उद्योग लगा सकते हैं। जिसमें स्वरोजगार तो होगा ही, हम और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। स्कूल की प्रबंधक सविता गुप्ता ने कहा कि भारत एक प्रतिभाशाली देश है, जिसमें हमें जरूरत है नौजवानों के हुनर को विकसित करने की। स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तान्या ने कहा कि आज सरकार ने भी प्रतिभाओं को निखारने के लिए अनेक यूथ स्किल डवलपमेंट सेंटर बनाये हैं। ताकि भारत में स्वरोजगार की भावना पैदा हो। इस अवसर पर स्कूल की क्रिकेट टीम को भी सम्मानित किया तथा पेड लगाकर वातावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस मौके पर मौजूद रहे।