गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में आयोजित वन महोत्सव में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये और पेड़ लगाने व पेड़ों को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वन महोत्सव की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता ने विद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाकर की। स्कूल प्रबंधक सविता गुप्ता ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन को सुगम बनाने के लिए अनेक प्रकार से जीवनभर हमारे साथ रहते हैं। स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तान्या ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ ही सामान बनाने के लिए लकड़ी प्रदान करते हैं। कागज, रबर जैसी अनेक चीजें भी हमें पेड़ों से मिलती हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि इस मौके पर मौजूद थे। बाद में बच्चों ने प्रताप विहार स्थित पार्क में पेड़ लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।