नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) जल्द ही दिव्यांग छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने के मामले में नीति तैयार करेगी। इसके लिए सरकार ने कुछ समय पहले एक पैनल का गठन किया था। पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिव्यांग छात्रों के एडमिशन के बारे में स्पष्ट नीति होनी चाहिए। उसने एमसीआई से कहा है कि वह यह तय करे कि किस तरह की विकलांगता के किस स्तर तक छात्र को मेडिकल की पढ़ाई करने की परमिशन दी जा सकती है? साभार