दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी चतुर्थ कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कटऑफ पर 6 जुलाई से 9 जुलाई तक दाखिले होंगे। 10 जुलाई 12 बजे तक विद्यार्थी फीस भर सकते हैं।
बता दें कि डीयू में अब तक 43 हजार से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं। कटऑफ पर नॉर्थ कैंपस के कुछ कॉलेजों में और कोर्स भर चुके हैं। हिंदू कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स और केमिस्ट्री ऑनर्स भी इस लिस्ट में भर चुके हैं। इस हिसाब से अब कॉलेज में सिर्फ इको ऑनर्स 97.25 प्रतिशत (.25 प्रतिशत कम) और इंग्लिश ऑनर्स (.75 प्रतिशत कम) में सामान्य विद्यार्थियों के लिए जगह है। किरोड़ीमल कॉलेज में इस लिस्ट में जियॉग्रफी ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, इको ऑनर्स, इंग्लिश, स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स बीएससी फिजिकल साइंसेज में कोर्स बंद हो चुके हैं। कॉलेज ने अपने ज्यादातर कोर्सों में 0.25 से 0.5 प्रतिशत की कमी की है। किरोड़ीमल में जहां कई कोर्स बंद हुए हैं, वहीं कुछ फिर से खुले हैं। यहां हिंदी ऑनर्स 85.4 प्रतिशत पर, बॉटनी 93 प्रतिशत, बीकॉम 96.25 प्रतिशत और बीकॉम ऑनर्स 96.75 प्रतिशत पर फिर से खुले हैं। रामजस में बीए 93.75 प्रतिशत, बीकॉम ऑनर्स 96.75 प्रतिशत के लिए फिर से दाखिले शुरू होंगे। बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, इको ऑनर्स, बीए में अब भी कई कॉलेजों में सीटें बाकी हैं। एसआरसीसी, एलएसआर, मिरांडा, हिंदू, रामजस समेत वेंकी, पीजीडीएवी, एआरएसडी, डीडीयू सभी कॉलेजों में अलग अलग की श्रेणी जैसे ओबीएसी, एसटी, कश्मीरी माइग्रेंट, पीडब्ल्यूडी, एससी की सीटें खाली हैं।