पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने मनाया योग दिवस

गाजियाबाद। पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिलास्तरीय आयोजन किया। इसके मुख्य अतिथि मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजित पाल त्यागी और विशिष्ट अतिथि संगठन के मुख्य संरक्षक मायाप्रकाश त्यागी रहे। अजित पाल त्यागी का सुधा त्यागी महामंत्री, शशि श्रीवास्तव महिला प्रभारी ने तिलक लगाकर स्वागत किया। भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी अमरदीप व संरक्षक सुरेंदर पाल त्यागी ने पट्का पहनाकर सम्मान किया। निरंजन सिंह आर्य पतंजलि जिला प्रभारी और महामंत्री भानु प्रकाश सिंह ने तुलसी का पौधा भेंट किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी निरंजन आर्य ने आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग अभ्यास कर्म कराया। इसमें आसन, प्राणायाम, ध्यान शामिल था। कार्यक्रम में लगभग 1500 साधकों ने भाग लिया। .

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *