AIIMS MBBS 2018: नतीजे घोषित, 100 पर्सेंटाइल के साथ 4 बने टॉपर

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में  दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. संस्थान ने तय समय पर एम्स एमबीबीएस एंट्रेस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल चार उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि कई उम्मीदवारों ने 99 पर्सेंटाइल मार्क्स आए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को नई दिल्ली के साथ पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में भी दाखिले दिए जाएंगे. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि परीक्षार्थियों के नतीजे फोन के माध्यम से नहीं बताए जाएंगे. साथ ही संस्थान सफल ना होने वाले उम्मीदवारों को अलग से जानकारी नहीं देगा और वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के मार्क्स और पर्सेंटाइल जारी कर दिए जाएंगे. साभार

 

 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *