50 करोड़ लोग होंगे लाभांवित
जेएस अस्पताल ने मनाया अधिष्ठापन समारोह
नोएडा। निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने और जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार अगले माह से पांच लाख तक का स्वास्थय बीमा देने जा रही है। यह बात राज्यसभा संासद विजयपाल तोमर ने सेक्टर 132 में जेएस अस्पताल में अधिष्ठापन समारोह के दौरान कही। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार आम जन के स्वास्थय को लेकर गंभीर है। आज आम जन की परेशानी व निजी अस्पतालों की मनमानी की शिकायतें मिलने के बाद केन्द्र ने जन औषधी केन्द्र खोले हैं। जिसमें मंहगी दवाएं आधे दामों में उपलब्ध है। 75 प्रतिशत सस्ती दवा के लिए अभी और जन औषधी केन्द्र खोले जाएंगे। जो वॉल्व पहले 3 से 3.5 लाख का मिलता था वह सरकार की निती के चलते अब मात्र 20 हजार में मिल रहा है। इसी के साथ आम जन को मंहगे स्वास्थय जांच व दवाईयों से निजात दिलवाने के लिए 5 लाख तक के बीमा की योजना भी अगले माह में आने जा रही है। इसमें निजी अस्पताल भी कवर किये जाएंगे। इस योजना से लगभग 50 करोड़ लोग लाभांवित होंगे। जेएस अस्पताल के एमडी कपिल चौहान ने कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार जनता को लाभ देने का काम कर रही है जेएस अस्पताल भी उसी प्रकार आमजन के हित में काम करेगा। निजी अस्पताल होने के साथ यह हमारे अस्पताल का दायित्व है कि वह जनता की उम्मीदों में खरा उतरे और मानवता का काम करें। कार्यक्रम में मोहित शर्मा, राखी राठोर, अजीत सिंह तोमर, महेश चौहान आदि मौजूद थे।