एचआरआईटी काॅलेज में मेगा जाॅब फेयर-2018 आयोजित

60 काॅलेजों के 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया
45 बड़ी कंपनियों ने लिये इंटरव्यू
गाजियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स में आयोजित ‘मेगा जाॅब फेयर-2018’ का शुभारंम सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्रुप के चेयरमैन डा. अनिल अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डॉ. वीके जैन, डायरेक्टर डॉ. रंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस ‘मेगा जाॅब फेयर 2018‘ में 60 से ज्यादा कॉलेजों एवं 1200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ग्रुप के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर एच.एस.रावत ने बताया कि लगभग 45 कम्पनियों ने भाग लिया। जैसे टेकुगो प्राइवेट लिमिटेड, फैशन टैेकवेयर प्रा.लि., ओराट्री साॅल्युशन प्रा.लि., जीनियस कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, एम पेसा प्लस, मारुति सुजुकी इंडिया लि., एओकार, डिमेनेशन कारपोरेट सर्विस प्रा.लि., लिड कनेक्ट सर्विस प्रा.लि., प्राइमोटेक इनेरजी साॅल्युशन प्रा.लि., एनएमएस इंटर प्राइजेज लि., पेपरबाइट प्रा.लि., कोक एजुकेशन प्रा.लि, क्योजिन इेलेक्टो प्रा.लि., एसएस आर टैकविजन प्रा.लि., क्वांटम पेज प्रा.लि, डब्लू.डब्लू.सी.एम.एस, टेलीइंडिया नेटवर्क प्रा.लि., अर्थ एण्ड मून ग्लोबल, एडीको, पीजी इलेक्ट्रो प्लस लि., भारत सोलर माइंटिग, अक्षत सोलर, रैडिंट सोलर, सनराइज सोलर, रायन एनर्जी, न्यू इंडियाना, इंजी फोटोवोलिक, एडंवास नेवीवोसन सोलर टैक्नोलोजी, शिवा मोटर्स आदि। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट एवं पीएमकेवीवाई कोर्स के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। एचआरआईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने सभी कंपनियों एवं उनके प्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनन्दन किया। ग्रुप के डारेक्टर जनरल डॉ. वीके जैन एवं डारेक्टर रंजीत सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *