एबीईएस में कम्प्यूटेशनल फ्लूड डायनामिक्स पर एफडीपी आयोजित

गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में ‘कम्प्यूटेशनल फ्लूड डायनामिक्स’ विषय पर पाँच दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक-औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े पेशेवर विद्वान शरद पचपूते (अल्ट्रानटेक इण्डिया नोएडा), रंगेश पाण्डेय (पेन्टेअर वाटर नोएडा), प्रो. बसन्त सिंह सिकरवार (एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा), डाॅ. महर्षि सुभाष (ग्राफिकइरा यूनिवर्सिटी देहरादून) और डाॅ. शान्तनु मैत्री (शिवनादर यूनिवर्सिटी) ने अपने शैक्षिक एवं प्रयोगात्मक व्याख्यानों से इस विषय को रूचिकर बनाते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुमार शुक्ला ने आयोजन में शामिल प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। प्रो0 धर्मेन्द्र सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रो. पिकेश बंसल, मनीष मंगल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विकास, डाॅ. किशोर गुरु, गगनप्रीत कौर, नावेन्द्र प्रताप सिंह, मयंक कुशवाहा, पराग सिंघल आदि उपस्थित रहे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *