नोएडा। सेक्टर 22 स्थित लाल बहादुर शास्त्री परिक्षण संस्थान में शनिवार को आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। संस्थान के डायरेक्टर रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के परिसर में 107 छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए घर पर बेकार हुई वस्तुओं से बनाई गई चीजों की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान एनटीटी व बीएड कर रही छात्राओं सेे देहरादून लाल बहादुर शस्त्री परिक्षण संस्थान के हेड ऑफिस से आई संध्या वर्मा ने जवाब तलब भी किया। प्रदर्शनी में किसी ने वॉल हेंगिंग तो किसी ने सीडी से भगवान गणेश आदि प्रस्तुत कियेे। प्रदर्शनी के दौरान अध्यापक राजेश कुमार, दीक्षा,संगीता आदि मौजूद थे।