देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड एनएक्सई हॉल में परिणाम की घोषणा की। परिणाम बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ubse-uk-gov-in- और uaresults-nic-in पर देखे जा सकते हैं। 10वीं का रिजल्ट 74.57 फीसदी रहा। वहीं 12वीं में 78.98 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। जानकारी के मुताबिक हाइस्कूल और इंटर दोनों में टॉपर्स ऊधमसिंह नगर से हैं वहीं दोनों कक्षाओं में सबसे अच्छा रिजल्ट बागेश्वर जिले का रहा। 10वीं में बागेश्वर का रिजल्ट 84 फीसदी और 12वीं का 91.99 फीसदी रहा। परीक्षा परिणाम पिछली साल 2017 से बेहतर रहे। 10वीं कक्षा में राणाप्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा काजल प्रजापति ने टॉप किया है। उन्हें 98.40 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं 12वीं में दिव्यांशी राज टॉपर बनीं। दिव्याशी को भी 98.40 अंक मिले हैं। 12वीं की परीक्षा में 1,32,381 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। बोर्ड ने सेंकडरी (10वीं) और हायर सेंकडरी (12वीं) की परीक्षा फरवरी से मार्च तक करवाई थी। साभार