एमिटी विश्वविद्यालय में नेशनल टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन में विजयी छात्रों को किया पुरस्कृत

नोएडा। एमिटी सेंटर फाॅर साइंस ओलंपियाड व एनसीआरटी द्वारा आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन के प्रथम स्टेज पास करने वाले एवं डायरेक्टोरेट आॅफ एजुकेशन दिल्ली द्वारा आयोजित जूनियर साइंस टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन में विजयी होने वाले विभिन्न एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों सहित एमिटी द्वारा आयोजित ग्लोबल टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन में विजयी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आई टू ब्लाक सभागार में किया गया। इस अवसर पर विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की सलाहकार एवं प्रमुख (इंटरनेशनल कोआपरेशन) डाॅ. साधना रेलिया, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की वैज्ञानिक डाॅ. साधना श्रीवास्तव, एमिटी साइंस टेक्नोलाॅजी एंड इनोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ. डब्ल्यू सेल्वामूर्ती एवं एमिटी इंस्टीटयूट फाॅर कंपटिटिव एक्जामिनेशन की निदेशिका डाॅ. मीनाक्षी रावल ने छात्रों को पुरस्कृत किया।
विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की सलाहकार एवं प्रमुख (इंटरनेशनल कोअॅापरेशन) डाॅ. साधना रेलिया ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को प्रसन्न देखकर हमें भी प्रसन्नता का अनुभव होता है। आपके सामने उपरोक्त प्रतियोगिताओं के अलावा कई ऐसे और भी अवसर हैं जहां आप अपनी बुद्विमता का आंकलन कर सकते हैं। डाॅ. रेलिया ने कहा कि छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रतियोगिताओं, इंटर्नशिप आदि का संचालन किया जा रहा है। आप अपनी रुचि के अनुसार अपने आसपास के क्षेत्र में विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमों या संस्थान में कुछ समय को सीख सकते हैं। आज मानव मस्तिष्क का मुकाबला रोबोट से है इसलिए विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र हमें अधिक से अधिक सीखना होगा और कक्षा ज्ञान के अलावा शोध आदि की जानकारी रखनी होगी। एमिटी द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की वैज्ञानिक डाॅ. साधना श्रीवास्तव ने कहा युवा वैज्ञानिक हमारे युवा भारत का भविष्य हैं। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना दर्शाता है कि आप विज्ञान एवं तकनीकी में कितनी रुचि रखते हैं। एमिटी इंस्टीटयूट फाॅर कंपटिटिव एक्जामिनेशन की निदेशिका डाॅ. मीनाक्षी रावल ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में एनसीआरटी द्वारा आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन में प्रथम स्टेज क्लियर करने विभिन्न एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के 17 छात्रों एवं डायरेक्टोरेट आॅफ एजुकेशन दिल्ली द्वारा आयोजित जूनियर साइंस टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन में विजयी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के 04 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त एमिटी द्वारा आयोजित ग्लोबल टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन में देश के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें विजयी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के 61 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *