एमिटी में 20वीं राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड कार्यशाला आयोजित

नोएडा। एमिटी इंस्टीटयूट फाॅर कंपटिटिव एक्जामिनेशन के माध्यम से छात्रों में गणित विषय में रुचि बढ़ाने के लिए आयोजित 20वें राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड कार्यशाला का आज आई टू ब्लाक सभागार में समापन हो गया। इस मौके पर डिफेंस इंस्टीटयूट आॅफ साइकोलाॅजिकल रिसर्च के निदेशक डाॅ. के रामाचंद्रन, पेलेट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महासचिव डाॅ. दीपक भटनागर, एमिटी शिक्षा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार चौहान, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डाॅ. अमिता चौहान व एमिटी इंस्टीटयूट फाॅर कंपटिटिव एक्जामिनेशन की निदेशिका डाॅ. मीनाक्षी रावल ने छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किये। इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न विद्यालयों जैसे मायो इंटरनेशनल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीपीएस आरके पुरम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में अमोल चौहान, एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डाॅ गुरिंदर सिंह व एमिटी साइंस टेक्नोलाॅजी इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डाॅ. डब्ल्यू सेल्वामूर्ती भी उपस्थित थे। पुरस्कार समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने छात्रों को वीडियो संदेश के जरिये जीवन में मेहनत करने एवं मुश्किलों से न घबराने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डिफेंस इंस्टीटयूट आॅफ साइकोलाॅजिकल रिसर्च के निदेशक डाॅ. के रामाचंद्रन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षकों एवं अभिभावकों का स्थान सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। वह सदैव उनका धन्यवाद देते हैं जिनके कारण आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाये। कई बार कुछ शिक्षकों के सख्त रवैये से हम उनके पढ़ाये जाने वाले विषय से कटने लगते हैं जिससे वह विषय हमें बोर लगता है। ऐसे नकारात्मक विचारों से दूर रहें, हर विषय को मन लगाकर पढ़ें। जीवन में विकास हेतु गणित बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। पेलेट मैनुफैक्चरस एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महासचिव डाॅ. दीपक भटनागर ने कहा कि छात्रों को देखकर मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ रहे हैं। अगर कोई मेरी एक इच्छा पूर्ण कर देता तो मै फिर से अपने छात्र जीवन में लौटने की इच्छा प्रकट करता। डाॅ. भटनागर ने कहा कि भारत के विकास में तीन लोगों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है और वे इस वक्त सभागार में उपस्थित हंै। प्रथम अभिभावक, द्वितीय शिक्षक और तृतीय छात्र। गणित एक बेहतरीन विषय है जितना इसमें रमते जायेंगे उतना अच्छा लगेगा। एमिटी शिक्षा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि एमिटी में हम छात्रों को सदैव कक्षा ज्ञान के अलावा कुछ अलग व नया सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। डाॅ. चौहान ने कहा कि किसी भी देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही देश के आने वाले भविष्य का निर्माण करते हैं। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डाॅ. अमिता चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रसन्नतचित्त एवं अच्छा इंसान बनाना है जो अपने समाज एवं देश के विकास में सहायक हो। इस कार्यशाला के जरिये हम छात्रों के लिए गणित को सरलतम रूप में समझाने का प्रयास करते हैं जिससे छात्र कठिन विषयों से दूर न भागे बल्कि उनका आनंद लेकर पढ़े। मायो इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा कृतिका राज ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस कार्यशाला में मैं अकेले ही आई थी लेकिन आज मेरे कई मित्र बन गये हैं। शिक्षकों ने बहुत सहायता की और मैने भी यहां बहुत कुछ सीखा। इस अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या व शिक्षिकायें भी उपस्थित थीं।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *