दो लाॅ फर्मों ने कई दौर के इंटरव्यू के बाद चुना
ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के 13 बच्चे लाॅ ट्रेनी बने हैं। दिल्ली की दो लाॅ फर्मों ने इनका चुनाव किया है। सभी विद्यार्थी एलएलबी के हैं। ये दो लाॅ फर्में हैं- पंकज कुमार एंड कंपनी साकेत दिल्ली और स्टार रियलकाॅन ग्रुप करोल बाग दिल्ली। पंकज कुमार एंड कंपनी की ओर से कंपनी के निदेशक पंकज कुमार और दूसरी कंपनी की ओर से एचआर हैड संदीप व सीए अतुल कुमार ने 34 बच्चों का इंटरव्यू लिया था। इनमें से 13 बच्चे चुन लिये गये। बच्चों को लाॅ ट्रेनी के दौरान 1.8 लाख से दो लाख रुपये सालाना मिलेंगे। इंटरव्यू के दौरान कंपनी अधिकारियों के साथ कारपोरेट अफेयर्स एंड प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा आदि बैठे।