समाज विज्ञान संस्थान के पुरातन छात्रों के संगठन की सभा आयोजित

गाजियाबाद। राजनगर स्थित होटल एपल ट्री में समाज विज्ञान संस्थान देश में समाज विज्ञान के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान रखता है और यहां से पढ़कर छात्र देश मंें ही नहीं अपितु दुनिया के कोने-कोने में कार्मिक प्रबंधन एवं सेवा कार्यों के राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय समाज कार्य संस्थाओं में विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं व कई ने राजनीति के क्षेत्र या अपने उद्योगों में कीर्ति हासिल की है। एनसीआर क्षेत्र के इसी तरह के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें नेटवर्किंग के साथ-साथ संस्थान एवं छात्रों के समुचित विकास से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श हुआ। आगामी कार्यों के बारे में रणनीति तय हुई। यह भी विचार हुआ कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में इस तरह की क्षेत्रीय बैठके होंगी, जिससे परस्पर सौहार्द्र के वातावरण के साथ देश हित में समाज कार्य की प्रैक्टिस को जनमानस हित में उपयोग किया जायेगा।
संगठन के अध्यक्ष डाॅ. अतुल कुमार जैन ने सभी का स्वागत किया और मीटिंग की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य रूप से के.के.शर्मा, ए.के. शर्मा, यतेन्द्र जैन, श्रीराम पिस्टन से, एटलस के सीईओ श्री राणा, मदर डेयरी से जनकराम, आइजीएल के डीजीएम शिवनेन्द्र, एनएचपीसी के प्रबन्धक पीयूष, इंजीनियर्स इण्डिया से सी.के. गौतम, एनबीसीसी के महाप्रबंधक कुश गनेशिया, यू-फ्लैक्स के उपाध्यक्ष एस.एन.सिंह, गिरीश सिंह, निखिश गौर, हिमांशु विनय, उमाकान्त, वरिष्ठ कन्सलटेन्ट्स पी.के. अग्रवाल, साधना जौहरी, श्वेता आदि उपस्थित रहे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *